Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोही के ज्ञानपुर में एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने तीन हत्यारोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामला सुरियावां थाना क्षेत्र के गल्हैया गांव का है, जहां पुरानी रंजिश और एक मुकदमे को लेकर तीन लोगों ने एक युवक की गड़ासे से हत्या कर दी थी।


पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने राकेश सिंह के बेटे विशाल सिंह के सिर पर गड़ासे से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने वैज्ञानिक जांच और ठोस सबूतों के आधार पर आरोप पत्र दाखिल किया। भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में चल रहे 'ऑपरेशन कन्विक्शन' के तहत इस मामले की प्रभावी पैरवी की गई।

तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश लोकेश कुमार मिश्र की अदालत ने मानसिंह उर्फ बिजनेश सिंह उर्फ विजन सिंह, शिव बालक सरोज और सुभाष बहादुर सिंह को दोषी पाया। तीनों आरोपी गल्हैया गांव के रहने वाले हैं।

कोर्ट ने धारा 302, 34, 324, 34 के तहत तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही प्रत्येक पर 50,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। यह फैसला स्थानीय पुलिस, मॉनिटरिंग सेल और एडीजीसी पंकज तिवारी की प्रभावी पैरवी का नतीजा है।


 

इस खबर को शेयर करें: