![Shaurya News India](backend/newsphotos/1723357649-whatsapp_image_2024-08-09_at_8.05.28_pm.jpg)
चन्दौली धानापुर।हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी विराट कुस्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि राजेश यादव जिला पंचायत सदस्य जी ने पहलवानों का हाथ मिलाकर सबसे बड़ी कुस्ती 3हजार
की राजा बिंद ओदरा और बबलू यादव सिहावल के बीच शुभारंभ किया यह कुस्ती बराबरी पर रही,कुंदन यादव सिहावल और किशन बिंद महराई के बीच हुई
इसके विजेता कुंदन सिहावल रहे, अजय बिंद और राकेश कुमार के बीच हुई जिसमे अजय बिंद विजेता रहे इस मौके पे बब्बल यादव बीडीसी,अनिल यादव कृष्णा,डॉ जनार्दन यादव पशु डॉक्टर,नंदलाल
यादव फेकू,शेषनाथ यादव,गोविंद मौर्य,शमशेर यादव,राकेश यादव, दारा यादव,धनंजय यादव उपस्थित रहे,संचालन संजय यादव ने किया