Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 188 पॉइंट पर शनिवार की भोर में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह ट्रक हरियाणा से बिहार जा रहा था और अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में पलट गया।
हादसे के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रक में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें पाई गईं, जिन्हें अवैध माना जा रहा है। तस्करों ने शराब को छिपाने के लिए ट्रक के आगे और पीछे मिट्टी की बोरियां रखी थीं, जबकि बीच में शराब की बोतलें भरी हुई थीं। दुर्घटना के कारण ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शराब की बोतलें बिखर गईं।
सूत्रों के अनुसार, ट्रक बिहार में शराब तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था, जहां शराबबंदी लागू है। स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, ट्रक के कागजात और शराब के स्रोत की पड़ताल की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर अवैध शराब तस्करी के संगठित नेटवर्क की ओर संकेत दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

इस खबर को शेयर करें: