Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः दिल्ली से आए बुजुर्ग पर्यटक को ताजमहल में हार्ट अटैक आया। बेटा मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन तत्काल कोई मदद नहीं मिली। पिता की तबीयत बिगड़ता देख बेटे ने तुरंत CPR दिया। मुंह से मुंह लगाकर सांस दी। बेटे के प्रयास के बाद पिता ने आंखें खोलीं। इसके बाद में उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।


बुधवार को दिल्ली के राम राजू अपने बेटे व परिवार के साथ ताजमहल देखने आए थे। ताजमहल में करीब 12.30 बजे राम राजू की तबीयत खराब हो गई। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। फिर अचानक जमीन पर गिर पड़े।
बेटे ने उन्हें ताजमहल परिसर में ही लिटाया। मेडिकल हेल्प की मांग की, लेकिन तत्काल कोई मदद नहीं मिली। पिता की हालत देख बेटे ने फौरन CPR देना शुरू किया। दोनों हाथों से पिता की छाती को दबाया। इसके बाद मुंह से मुंह लगाकर सांस दीं।


बेटा पिता को बार-बार उठाने का प्रयास करता रहा। परिजन भी उनके पैरों को रगड़ रहे थे। करीब दो से तीन मिनट बाद उन्होंने आंखें खोलीं। होश आने पर घर वालों ने राहत की सांस ली। बाद में उन्हें दवाएं दी गईं। इस दौरान वहां पर पर्यटकों की भीड़ लग गई।


वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोग बेटे की वाहवाही कर रहे हैं। बेटा नेवी में अधिकारी है।

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: