मिर्जापुर। सामुदायिक जन जागरूकता और सामाजिक कार्यों पर आधारित लोकप्रिय भोजपुरी विधा में रचित जनोपयोगी काव्य संग्रह नील प्रवाह का विमोचन चैत्र पूर्णिमा के पावन पर्व पर सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश आशुतोष सिन्हा के कर कमलों द्वारा एक भव्य कार्यक्रम के दौरान किया गया। यह रचना सामाजिक जागरूकता के विभिन्न बिंदुओं पर आधारित है, जो बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रधानाध्यापक विजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा रचा गया है।
इस अवसर पर रचनाकार विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसके पूर्व भी पर्यावरणीय संरक्षण के लिए मेरे द्वारा रचित एक लघु पुस्तिका का विमोचन हो चुका है। कुछ रचनात्मक करने की इक्षा रहती हैं, जो प्रेरित करती रहती है।
विमोचन के दौरान अमित कुमार, रीना सिन्हा, प्रभात कुमार, संजय कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।