Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

लोहता: पुलिस ने आज सुबह चेकिंग के दौरान बीस किलो पांच सौ ग्राम गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया।

एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने थाना लोहता में तस्कर को मीडिया के समक्ष पेश किया।

एसीपी ने बताया कि तस्कर नरेंद्र पुत्र स्व दूधनाथ वार्ड नंबर 2 शास्त्री नगर सैयदराजा जिला चंदौली का निवासी था।

जिसको पुलिस ने चेकिंग के दौरान चुरामनपुर मुढ़एला से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार करने वालो में उपनिरीक्षक विशाल सिंह, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह,अजय राय शामिल रहे।

 

रिपोर्ट  अशोक कुमार गुप्ता

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: