![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717050167-whatsapp_image_2024-05-29_at_9.00.27_pm.jpg)
लोहता: लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए लोहता पुलिस ने कमर कस ली हैं। लोहता पुलिस ने आज बुधवार को
सीपीएमएफ जवानों के साथ लोहता क्षेत्र के तंग गलियों में पैदल मार्च किया, थाना प्रभारी लोहता प्रवीण कुमार ने लोगों को एक जून को
निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए सुरक्षा का अहसास कराया।
इस दौरान कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक टुन्नू सिंह, उपनिरीक्षक सत्यम तिवारी आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता