लोहताः लोहता थाना प्रभारी ने आज गुरुवार को क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा का अहसास कराया। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मिले संदिग्धों से पूछताछ कर चेतावनी दी। कस्बा इंचार्ज टुन्नू सिंह को निर्देश दिया कि शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाएं और सतर्कता बरती जाए, ताकि अराजक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने क्षेत्र के हरपालपुर, मीना बाजार, लोहता बाजार व भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्धों को और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए निर्देश देते हुए, दुकानदारों से आह्वान किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो,इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। थाना प्रभारी ने कहा कि कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए बाजार में प्रति दिन पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है।
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता