Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गोपीगंज नगर और ग्रामीण क्षेत्रों मे अधर्म पर धर्म,असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक पर्व विजय दशमी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गयाl रण भूमि क्षेत्र मे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम व महा बलशाली लंकाधिपति रावण व उसकी सेना के बीच युद्ध का मंचन किया गयाl रण भूमि मे रावण वध के उपरांत प्रतीक रुप से बनाया गया रावण का विशालकाय पुतला दहन किया गयाl


रामलीला मैदान मे श्री राम लीला समिति गोपीगंज व बघेल परिवार द्वारा विजय दशमी मेले  का आयोजन किया गयाlपूर्व की भांति इस बार भी नगर के खड़हट्टी व पश्चिम महाल से रावण व हनुमान दल के साथ  अंजही महाल से मां काली का जुलूस निकाला गयाl

 

हाथ मे तलवार लेकर असुरो का संघार की मुद्रा मे तलवार भाजते हुए निकली मां काली दल के साथ हनुमान दल विजयनाद करते हुए युद्ध भूमि की बढ़े तो पीछे से रथ पर सवार महा बलशाली रावण अट्ठाहस करते हुए राम लीला मैदान में ही बनाए गए रणभूमि मे पहुचा lजहा प्रभु श्री राम व रावण की सेना के बीच युद्ध शुरु हुआ दोनो तरफ हुई वाणो की वर्षा मे लकांधिपति के बड़े बड़े शूरवीर योद्धा धराशायी होते गएl

 

इस दौरान प्रभु श्री राम के द्वारा रावण वध होते ही पूरा रामलीला मैदान जयकारे से गूंज उठा और बिशाल काय रावण का प्रतीक पूतला(इलेक्ट्रॉनिक)तेज धमाके के साथ धू धू कर जल उठा हर तरफ जयकारे के बीच हुई मनमोहक आतिश बाजी देख दर्शक जहा मंत्रमुग्ध हो गये वही रामलीला मैदान श्री राम लक्ष्मण सीता के जयकारे से गूंज उठाl

 


विजय के उपरांत प्रभु श्री राम लक्ष्मण का माता सीता से मिलन देख लोग भावुक हो गयेl रामलीला मैदान के आस पास सजी दुकानों को साथ झूला आदि भी लगाए गये थे जहा बच्चे उसका आंनद लियाl सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज संतोष कुमार सिंह अरविंद गुप्ता चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहेlरविवार को रामलीला मैदान मे ही सीता अग्नि परीक्षा व सोमवार को राम भरत मिलन व राजगद्दी संपन्न कराया जाएगाl

 


इस मौके पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ,विधायक विपुल दुबे,पूर्व विधायक रविन्द्र त्रिपाठी,अखिलेश्वर सिंह,,जितेद्र गुप्त अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोपीगंज,अजीत सिंह बघेल,उमेश सिंह बघेल,अखिलेद्र सिंह,नागेन्द्र मिश्रा कौशलेद्र सिंह पिंटू ,नंदा जायसवाल,मुकेश अग्रवाल,अश्विनी अग्रवाल,राजेद्र पुष्पकार, सजीव जायसवाल,श्रीकांत जायसवाल,अमित सिंह,मानवेद्र सिंह,संतोष बघेल,अरुण कुमार मिंकू,श्रेयस बघेल,आदर्श बघेल,राजबीर बघेल, सूरज बघेल समेत बघेल परिवार व नगर के गणमान्य मौजूद रहेl

रिपोर्ट जलील अहमद 

 

इस खबर को शेयर करें: