Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊ के पीजीआई इलाके में पुलिस ने जीजा-साले का एनकाउंटर किया है। दोनों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दोनों मिलकर नर्सिंग छात्रा का मोबाइल लूटे थे। घटना सीसीटीवी में

कैद होने के बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।
नर्सिंग छात्रा के साथ लूट की वारदात 27 जनवरी को हुई। 28 जनवरी को घटना का CCTV सामने आया। छात्रा बलरामपुर की रहने वाली है, वह तेलीबाग में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करती है। रविवार शाम 7 बजे अपनी सहेली के साथ जा रही थी।


सैनिक नगर में स्पर्श हॉस्पिटल के पास दोनों बाइक से आए। छात्रा से समिट बिल्डिंग का पता पूछे। छात्रा असहज होकर मना की तो आगे बढ़ गए। कुछ दूर जाकर दोनों वापस लौटे। पीछे बैठा व्यक्ति उतरा और छीनाझपटी करने लगा। बाद में मोबाइल छीनकर भाग गया।

जवाबी फायरिंग में लगी गोली

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह का कहना है कि गुरुवार रात वृंदावन इलाके में चेकिंग की चल थी। एक बाइक पर दो संदिग्ध आए। पुलिस उन्हें रोकी तो दोनों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी बदमाश जीजा के पैर में गोली लगी है।

 

इस खबर को शेयर करें: