बुधवार को जमुई से अहरौरा जाने वाली सड़क पर चौकीया गांव के सामने लिपटस का पेड़ गिर गया |
इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गई और वाहनों के लंबी कतार लग गयी | मौके पर मौजूद समाजसेवी गोपाल दास गुप्ता ने तुरंत रेंजर आनंद शेखर उपाध्याय को इसकी जानकारी दी | रेंजर ने वन विभाग के कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा वन विभाग के टीम ने पेड़ के डालियो को काटकर आवागमन को शुरू कराया |
लगातार हो रही बारिश के कारण जमीन नम हो गई थी | दोपहर में आई हुई हल्की हवा से
जमुई-अहरौरा रोड के किनारे लगा यह विशाल पेड़ गिर गया | पेड़ गिरने से लोगो को काफ़ी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा | वन विभाग को त्वरित करवाई से यातायात फिर से सुचारु हो सका |