जौनपुरः आज बक्सा थाना क्षेत्र स्थित हर्षिता इंटरनेशनल स्कूल में मां धर्मा देवी फाउण्डेशन ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा ने अपने ट्रस्ट के द्वारा कुछ दिन पहले वहां के दिव्यांग बच्चों के लिए आजीवन निःशुल्क बाल कटिंग करवाने का संकल्प लिया गया था.
आज उसी क्रम में वहां के दिव्यांग बच्चों को तीसरा सप्ताह निःशुल्क बाल कटिंग का आयोजन किया गया है। ऐसा कार्य देखकर क्षेत्रवासियों ने मां धर्मा देवी फाउण्डेशन ट्रस्ट की प्रसन्नता करते नजर आए। वहीं हर्षिता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक डॉ प्रमोद कुमार माली ने मां धर्मा देवी फाउण्डेशन ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि आज जनपद में तमाम संस्थाएं चलती है। परन्तु जो कार्य मां धर्मा देवी फाउण्डेशन ट्रस्ट कर रही है। वह बहुत ही तारीफे काबिल है।