![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714025275-9e71ffc4-201a-4073-a5fe-4093d687e260.jpg)
चंदौलीः क्षेत्र के पुरवा नादी गांव में विगत दिनों हुई अगलगी की घटना और इसके कारण गैस सिलेंडर के फटने की जमीनी हकीकत जांचने के लिए बुधवार को इंडियन ऑयल कारपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक हर्षद दास ग्रामीणों के बीच पहुंचे। उन्होंने गैस सिलेंडर के सही इस्तेमाल और रख रखाव की जानकारी ग्रामीणों को दी।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714025250-1588503160.jpg)
इस अवसर पर हर्षद दास ने कहा कि गैस सिलेंडर को प्रयोग के बाद अच्छी तरह से बंद कर देना चाहिए। इसके साथ ही गैस के आसपास कोई ज्वलनशील पदार्थ न रखें, जिससे कोई अप्रिय घटना होने पाए। उन्होंने कहा कि जानकारी ही बचाव है। सही जानकारी के द्वारा हम अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं। इसके पूर्व वे अगलगी के शिकार परिवारों से भी मिले, जिनमें सीताराम निषाद, दुलारे निषाद आदि मुख्य थे। कार्यक्रम का संचालन उत्कर्ष गैस एजेंसी नादी निधौरा के मालिक घनश्याम पांडेय ने और धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार तस्लीम खान ने किया।
इस अवसर पर बहुत से ग्रामीण पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे।
रिपोर्ट- अलीम हासमी