चंदौली लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर मतदाता वोट बढ़ाने के क्रम में पूरा बलुआ स्थित फलाहारी इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । जो प्रधानाचार्य,अध्यापक व बच्चो ने भ्रमण कर वोट डालने की अपील किया ।
इस अवसर पर लोगो को जागरूक करते हुए प्रधानाचार्य राजेश कुशवाहा ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां जनता अपना शासक खुद ही चुनती है।
मतदान हमारा एक संवैधानिक अधिकार है। पांच साल में एक बार हमें मतदान का अवसर मिलता है। अतः हमें निष्पक्ष, भयमुक्त जुड़ नैतिक मतदान करना चाहिए। जाति, धर्म, क्षेत्रवाद हमारे विकास में बाधक है। अच्छी सरकार, बिजली पानी, सड़क, स्वास्थ्य के के लिए काम करती है।
इस दौरान उदय शंकर पाण्डेय,अनिल यादव,बिरेन्द्र प्रताप यादव,जय प्रकाश विश्वकर्मा,उषा मौर्य आदि शिक्षक,अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी