![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719570225-whatsapp_image_2024-06-27_at_8.00.37_pm.jpg)
सकलडीहा, अमर ज्योति सेवा केन्द्र पर जिला चाइल्ड लाइन सुपरवाइजर संध्या यादव के नेतृत्व में गुरूवार को बनवासी बच्चों के साथ शिक्षा जागरूकता समर कैंप का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह व विशिष्ठ अतिथि जे.पी रावत ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया। इस मौके पर बच्चों को पठन पाठन सामाग्री का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि डा. देवेन्द्र प्रताप सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा ही एक मात्र ऐसी मंत्र है। जिसमें हर गरीब का परिवार समाज के मुख्य धारा से जुड़कर देश सेवा कर सकता है। वही विशिष्ठ अतिथि जेपी रावत और चाइल्ड लाइन की जिला सुपरवाइजर संध्या यादव ने कहा कि शिक्षा से ही सर्व समाज का विकास संभव है।
शिक्षा के बगैर व्यक्ति की पहचान शून्य है। इस मौके पर वनवासी बच्चों को कॉपी, पेंसिल, पेन व अन्य पठन-पाठन से संबंधित सामग्री वितरण कर बच्चों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किए। अंत में जिला चाईल्ड लाईन की ओर से बच्चों को बाल विवाह, बाल श्रम व विभाग द्वारा संचालित योजना के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर संस्था के निदेशक ज्ञान प्रकाश, कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार, आकाश मौर्या ,चिंतामणि संभा ,कालिंदी यादव, सरिता यादव, साधना सहित अन्य मौजूद रही।
रिपोर्ट अलीम हाशमी