सैयदराजा (चंदौली) नगर पंचायत स्थित राजकीय महिला
महाविद्यालय में मंगलवार को फ्रेशर्स पार्टी आयोजित हुई। जिसमें साइंस एवं कॉमर्स फैकल्टी की द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा वर्ष 2025 में कालेज में उक्त दोनों फैकल्टी की प्रथम वर्ष की नव प्रवेशित छात्राओं के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतीकरण सहित नवागत् छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं । साथ ही बी0एस0सी0 प्रथम वर्ष की छात्रा मधु मौर्या को विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मिस फ्रेशर के रूप में चयनित किया गया ।
प्राचार्य प्रो0 सुनील कुमार ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय में आगामी तीन वर्षों तक आपको जो कुछ भी सीखने को मिलेगा वो आपके सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में बहुत ही लाभदायक होगा। आप सभी पूर्ण मनोयोग से महाविद्यालय की विभिन्न शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में संलग्न हों ।
उक्त अवसर पर डा0 अजय कुमार सोनकर एवं डा0 ऋतेष गौरव ने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।
उक्त कार्यक्रम में ड0 रवि प्रकाश, डा0 हेमंत कुमार निराला, डा0 अभय राज यादव, डा0 अनुराग सिंह, डा0 सर्वेश तिवारी, डा0 रितेश कुमार सिंह, डा0 नीरज सिंह, डा0 श्रद्धा मिश्रा, डा0 संकट मोचन झा, डा0 अमित कुमार, प्रमोद कुमार केशरी, शिवशंकर कुमार एवं राजन पाडेय सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट - आलिम हाशमी