
माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर आफाक अहमद (56) ने सुसाइड कर लिया। शनिवार को प्रयागराज में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। आफाक अहमद उमेश पाल हत्याकांड में एनकाउंटर में मारे गए शूटर अरबाज का पिता था। परिवार वालों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बेटे की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में चल रहे थे।
आफाक अहमद प्रयागराज के पूरामुफ्ती क्षेत्र के सल्लाहपुर गांव के रहने वाले थे। शनिवार सुबह किसी काम से पावन गांव गए थे। वहां से दोपहर करीब दो बजे घर लौट रहे थे। रास्ते में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर कुसुवां क्रासिंग के पास आ रही मालगाड़ी के आगे कूद गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
शव की पहचान होने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पूरामुफ्ती पुलिस भी मौके पर पहुंचीं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि माफिया अतीक अहमद जब सांसद थे तो आफाक कार चलाता था। बेटा अरबाज भी अतीक अहमद के लिए काम करने लगा।
बेटे की मौत के बाद से आफाक टूट गया था। जांच और कोर्ट के चक्कर की वजह से वह इन दिनों परेशान था। इसी वजह से उसने जान दे दी।
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था बेटा अरबाज
24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में वकील उमेश पाल की घर के बाहर हत्या कर दी गई थी। इस हमले का सीसीटीवी सामने आया था। इसमें आफाक का बेटा अरबाज भी नजर आया था। जांच में पता चला था कि अरबाज हमलावरों की कार चला रहा था।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद अरबाज पुलिस ने 27 फरवरी 2023 को धूमनगंज में नेहरू पार्क के पास अरबाज को घेर लिया। अरबाज ने फायरिंग कर दी थी,
गोली थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या के हाथ लगी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में अरबाज को ढेर कर दिया था। अरबाज के सीने और पैर में गोली लगी थी। अरबाज को अतीक का बेहद खास माना जाता था।