![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728723020-whatsapp_image_2024-10-11_at_11.21.12_pm.jpg)
महादेव बेटिंग ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में लेने की खबर है।
ED के अनुरोध पर जारी इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के तहत यह कार्रवाई की गई है।
UAE के अधिकारियों ने भारत सरकार और CBI को सौरभ चंद्राकर की हिरासत के बारे में जानकारी दी है।
हिरासत की खबर के बाद अब उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।
बताया जा रहा है कि सौरभ चंद्राकर को जल्द ही भारत लाया जाएगा