Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गोण्डा। द जर्नलिस्ट एसोसिएशन (पत्रकार संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश डी यादव ने कर्नलगंज क्षेत्र के निवासी‌ निर्भीक,निष्पक्ष एवं कर्मठ पत्रकार महादेव प्रसाद मौर्य को‌ गोंडा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसी के साथ ही आशा जताई है कि जिस उद्देश्य के लिये यह संगठन स्थापित किया गया है उसके लक्ष्यों और उद्देश्यों को‌ प्राप्त करने के लिये अपने सर्वोत्तम प्रयास करेंगे।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री मौर्य ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिले में नए आगाज के साथ संगठन को मजबूत करने के साथ ही पत्रकार हितों का कार्य करेंगे। मौर्य ने कहा की सभी पत्रकार साथी निष्पक्ष व स्वतंत्र होकर पत्रकारिता करें।

कहा कि किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसे न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। कवरेज के दौरान अगर किसी पत्रकार को कोई भी दिक्कत होती है तो उसके लिए हमारा संगठन पूरी तरह से पीड़ित पत्रकार की मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने पत्रकारों से अपनी पत्रकारिता की गरिमा बनाये रखने की अपील की और उनकी हौंसला अफजाई करते हुए

कहा सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर कार्य करें और आपस में भेदभाव न करें। यह भी कहा कि पीड़ित पत्रकार चाहे किसी भी संगठन से हो अगर वह पत्रकार है तो हम और हमारा संगठन उसके साथ खड़ा है और उसकी मदद की जायेगी। श्री मौर्य ने कहा की शीघ्र ही जिले की कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी।

उनके जिलाध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सिंह, अजीत प्रताप दीक्षित, पंकज मिश्रा, बैजनाथ अवस्थी, गुलरेज खान, रजनीकांत तिवारी, पवनदेव सिंह, महेश गोस्वामी, अभय प्रताप सिंह, भूपेंद्र तिवारी, अनुराग मिश्र, वीरेंद्र तिवारी, रामबाबू पाण्डेय एडवोकेट, जीतलाल गोस्वामी एडवोकेट, सुधीर पाण्डेय, अंकज मिश्रा,मोहम्मद कैफ, सरताज अहमद,शिवमंगल मौर्य एडवोकेट, अनिल शुक्ला,शिव आशीष गोस्वामी, राजीव मोदनवाल एडवोकेट,

अजय श्रीवास्तव समाजसेवी, दिलीप गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी, उबैदुर्रहमान, खालिद खान, विनोद भट्ट , विपिन मौर्य,गणेश रस्तोगी, अनिल गोस्वामी, हर्ष मिश्रा तथा राजू मौर्य, नीरज सिंह पत्रकार, अजय तिवारी सहित अनेकों लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

 

इस खबर को शेयर करें: