Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी।।भेलूपुर थाना अंतर्गत 73 जवाहर नगर कॉलोनी में 18 फरवरी से 26 फरवरी तक महाशिवरात्रि कुंभ मेला का आयोजन बहुत ही धूमधाम से कराया गया था जिसका समापन आज 26 फरवरी को बहुत ही धूमधाम से किया गया।

 कार्यक्रम में दर्शनार्थियों की धूम प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से दर्शनार्थियों का आगमन चालू रहा आज समापन के दिन दर्शनार्थियों ने पहले आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी समझी फिर 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन किया लेजर शो और आत्म अनुभूति कक्ष द्वारा स्वयं की और परमात्मा की अनुभूति की। 

आध्यात्मिक गेम जोन का भी दर्शनार्थियों ने खूब लाभ उठाया पहले तो 5000 वर्ष के सृष्टि चक्र का खेल खेल फिर अपने अंदर के रावण को पहचाना डिस्क थ्रो के गेम द्वारा कुछ पुरस्कार भी जीते तो सांप सीढ़ी के आकर्षण गेम द्वारा मनोरंजन की अनुभूति की प्रतिज्ञा कक्षा में परमपिता परमात्मा शिव के समक्ष अपने अंदर की सभी कमजोरी का हवन भी किया। 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी 

इस खबर को शेयर करें: