Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने 4 घंटे अभियान चलाकर 2580 अपराधी किए पाबंद, 

पूर्व में अवैध कारोबार में संलिप्त 3494 अपराधियों को दिलाई शपथ, 

भविष्य में अवैध कारोबार ना करने की थानों में पहुंच कर ली शपथ, 

कुल 6074 अपराधियों ने भविष्य में अवैध कारोबार ना करने की ली शपथ, 

पूर्व में किया था अपराध अब थाने पहुँच कहा नही करेंगे दोबारा अपराध,

बढ़ते अपराध की रोकथाम को आगरा पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चला विशेष अभियान, 

जुआ, सट्टा, ड्रग्स, अवैध खनन, अवैध शराब, गौकशी/गौतस्करी के अपराधियों को दिलाई शपथ और किया पाबंद,

शपथ और पाबंद की कार्रवाई से अपराधियों में उत्पन्न होगा भय–आगरा पुलिस, 

आपराधिक गतिविधियों में कमी लाने और सुरक्षा, शांति व्यवस्था को चला अभियान, 

सीपी के आदेश पर नगर जोन, पूर्वी जोन, पश्चिमी जोन के थानों में चला विशेष शपथ अभियान,

 

इस खबर को शेयर करें: