Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

 

अभियुक्त ने आर्मी कैंटीन से की थी 1करोड़ 83 लाख 44हजार 589 रूपये की धोखाधडी,

एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में मथुरा पुलिस ने बरामद की शत प्रतिशत धनराशि,

आर्मी कैंटीन में कार्यरत नायक दीपक ने अपनी पत्नी व परिवारिजनों के साथ मिलकर की थी धोखाधडी,

आर्मी कैंटीन में हुई धोखाधडी में आरोपी सैन्य कर्मी का पिता, मां, पत्नी व भतीजा भी था शामिल,इन सभी कों पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस,

मथुरा के सदर बाजार थाना पुलिस ने की कार्यवाही

इस खबर को शेयर करें: