चंदौली, कमालपुर। दबंग स्पोर्टिंग क्लब द्वारा गुरुवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम सभा- बहेरी में किया गया। प्रतियोगिता में कुल 15 टीमो ने भाग लिया, मैच को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान ग्राम बरूईन बनाम ग्राम सौरी के खिलाड़ियों का मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि खेल से मनुष्य अनुशासन एवं स्वास्थ्य लाभ को प्राप्त करता है। खेल समाज को जोड़ने का काम करता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। सुशील सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर हमें खेल में प्रतिभाओं को निखारना है एवं उनके सर्वागीण विकास हेतु हर संभव प्रयास करूँगा। खेल मे हार जीत तो लगी रहती, आज हारने अपनी कमी को खोज लेगा तो कल विजेता बनेगा। हमारी सरकार खेल को बढ़ावा देने के खेलो इंडिया के तहत प्रतिभाओ को निखारने का काम कर रही है। इस मौके पर अजय सिंह ब्लाक प्रमुख धानापुर, सुशील सिंह जनौली, रामकेर बिन्द प्रधान, बेचू बिन्द, रामनगीना पांडे, दुर्ग विजय सिंह, चंद्रभान मौर्य मंडल अध्यक्ष, अरविन्द खरवार, रामू बिन्द, बच्चा पाल प्रधान आदि मौजूद रहे