![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653487636-20220525_191242.jpg)
वाराणसी: मंडुवाडीह के स्थानीय क्षेत्र के भुल्लनपुर स्टेशन पर बुधवार की शाम पटना- सिकंदराबाद ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात 27 वर्ष व्यक्ति के दोनों पैर कट गयें.
दुर्घटना के बाद ट्रेन लगभग 20 मिनट भुल्लनपुर स्टेशन पर ही खड़ी रही. सूचना मिलते ही मंडुवाडीह पुलिस ने घायल को ऑटो से हॉस्पिटल भेजा. जहां घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
रिपोर्ट- अनंत यादव