वाराणसीः नगर आयुक्त नगर निगम ज्ञापन दिया जिसमें बाबा कालभैरव जी मंदिर के समीप सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराने के संदर्भ में. वाराणसी के भैरोनाथ स्थित बाबा कालभैरव जी का प्राचीन मंदिर है. बाबा कालभैरव जी के मंदिर में सम्पूर्ण भारत से दर्शनार्थी मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए आते है दर्शन करने वाले श्रद्धालु रोजाना शौचालय के लिए भटकते हैं. काल भैरव मंदिर के आस पास एक भी सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. श्रद्धालुओं को शौच हेतु स्थानीय निवासीओं के घरो में शौचालय की सुविधा के लिए मजबूर होते हैं.
वाराणसी के प्रसिद्ध बाबा काल भैरव जी मंदिर में रोजाना पंद्रह से बीस हजार श्रद्धालु बाबा काल भैरव जी का दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचते हैं. मगर उपरोक्त क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण सबसे ज्यादा बाहर से आने वाले महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. दर्शन करने वाले महिलाएं अधिकतर लोगों के निवासियों से अनुनय विनय कर लोगो के घरों में शौचालय करने को महिलाएं मजबूर होती है. मंदिर में दर्शन के उपरांत कतार में लंबे इंतजार के बाद महिलाओं को मैदागिन या विशेश्वरगंज सब्जी मंडी स्थित सार्वजनिक शौचालय में जाना होता है. जिसे दोबारा दर्शन करने के कतार में लगने की स्थिति में महिलाएं मायूस होकर लौट जाती हैं.
रिपोर्ट- अनंत कुमार