Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: दिनांक 26 सितंबर 23 को पीएसी में तैनात मुख्य आरक्षी की पत्नी जो कि भुल्लनपुर पटेल बस्ती में किराये पर रहती है शाम 6 बजे सब्जी लेकर वापस लौट रही थी तभी कुछ दूरी पर दो लोग मोटरसाइकिल से उनकी गले की सोने की चेन लूट कर तेज़ी से अपनी मोटर साईकिल से फरार हो गया मकान मालिक द्वारा इसकी सूचना तत्काल मंडुआडीह थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा को दी गयी घटना स्थल पर पहुंचने पर सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया गया जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक पंकज पाण्डेय को सौंपी गई।

इसी क्रम में अभियुक्तों की तलाश और गिरफ्तार करने के लिए तत्काल मंडुआडीह थाना प्रभारी विमल मिश्रा द्वारा टीम का गठन किया गया जिसमें दोनों अभियुक्तों क्रमशः चन्द्रदीप पटेल उर्फ गोलू पुत्र शिव लाल निवासी दनियालपुर थाना शिवपुर वाराणसी उम्र 23 वर्ष व रोहित चौहान पुत्र भैयालाल चौहान निवासी दनियालपुर थाना शिवपुर वाराणसी उम्र 24 वर्ष को गेट नंबर 05 रेलवे क्रासिंग से 500 मीटर आगे भरथरा रोड लोहता थाना अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। कड़ाई से पूछताछ करने पर चन्द्रदीप पटेल व रोहित चौहान ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुये माफी मांगते हुये घटना को किस प्रकार अंजाम दिया और कहा कि साहब गलती हो गई माफ कर दे दुबारा नही करेंगे।

एसीपी रोहनियां ने किया खुलासा

मंडुआडीह थाने पर गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में और घटना का खुलासा करते हुये एसीपी रोहनियां विदुष सक्सेना ने बताया की अभियुक्तों के पास से 17420₹ कैश,घटना में प्रयुक्त अपाचे सफेद रंग की बरामद किया गया अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला दोनों अभियुक्तों पर थाना शिवपुर व थाना चौबेपुर में पॉस्को सहित अन्य मामले दर्ज है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम में मंडुआडीह थाना प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्रा ,उपनिरीक्षक पंकज पाण्डेय,मंडुआडीह कस्बा चौकी प्रभारी अभय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शुभेंदु दीक्षित (क्राइम टीम प्रभारी), हेड कांस्टेबल शत्रुघन सिंह, सूर्यभान सिंह, कांस्टेबल अनुग्रह वर्मा (सर्विलांस टीम),का0 अश्वनी सिंह (सर्विलांस टीम) शामिल थे।
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: