वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के थाना मंडुआडीह पुलिस ने आज नवरात्र के प्रथम दिन शराब तश्करो पर की है बड़ी कार्यवाही ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवरात्र पर्व व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सूचना-ए- मुखबिर खास की विश्वास करते हुये आज 15 अक्टूबर प्रातः 7 बजकर 10 मिनट पर बीएलडब्लू गेट के पास से सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार से कुल 287.25 लीटर अंग्रेजी शराब व एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 17000 रुपये नगद,व दो मोबाइल बरामद किया गया है।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संदर्भ में मंडुआडीह थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की कार बीएलडब्लू गेट के पास शराब से भरी हुई खड़ी है अगर आप लोग जल्दी करेंगे तो गिरफ्तार किया जा सकता है जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक मंडुआडीह तत्काल मौके पर पहुंचे और देखा कि एक कार खड़ी है चालक से पूछताछ करने पर चालक घबरा गया जिससे क्रेटा की तलाशी ली गयी तो उसमे कई पेटियों में अंग्रेजी शराब रखी थी तत्काल एसएचओ विमल मिश्रा ने युवक को गिरफ्तार कर कार सहित थाने लाकर पूछताछ किये तो गिरफ्तार युवक ने बताया कि युवक कार चालक था जिसका नाम अमित कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र प्रदीप माइकल अस्थाई पता कुर्जी बालू पर थाना दीघा जनपद पटना बिहार ,मूल पता बगहा बिहार का है ने कबूल किया कि मेरी गाड़ी में शराब था मैं इसे लेकर बिहार जा रहा था।
वहाँ शराब पाबंदी होने से काफी अधिक दामों में बिकती है,पैसों की लालच में में वह इस कार्य को करता है और जो गाड़ी उसके पास से मिली है वो उसकी नही है जिस व्यक्ति ने उसे गाड़ी दिया था उसका नाम पता नही जानता है सिर्फ कॉल पर बात कर कहा गया था कि उसे उत्तर प्रदेश से शराब बिहार लाकर बेचने में अच्छी कमाई होती है इसी लालच में आकर उसने गाड़ी का नंबर प्लेट भी बदल कर बिहार का कूटरचित नंबर प्लेट लगा दिया था।
विमल मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त के पास से एक हुंडई क्रेटा कार, अंग्रेजी शराब ब्लेंडर्स प्राइड की 750 एम0एल0 की 205 बोतल रॉयल स्टैग की 750 एम0एल0 178 बोतल, तलाशी से नगद 17000 रुपये व दो मोबाईल फोन क्रमशः सैमसंग व एमआई बरामद किया गया है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में मंडुआडीह थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, कांस्टेबल अवनीश यादव,कांस्टेबल अवधेश कुमार , कांस्टेबल अंगद, कांस्टेबल प्रेमचंद व क्राइम टीम से कांस्टेबल सूर्यभान सिंह, शत्रुघ्न सिंह,व शक्ति सिंह शामिल थे।
गिरफ्तार युवक के विरुद्ध मंडुआडीह थाने में मु0अ0सं0 314/23 धारा 60/72 आबकारी एक्ट व धारा 420,467,468,471 भा0 द0 वि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।