![Shaurya News India](backend/newsphotos/1721812446-whatsapp_image_2024-07-24_at_12.09.20_pm.jpg)
वाराणसी। सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा धारा 303(२)वी0एन0एस0, से संबंधित वंछित अभियुक्त संतोष कुमार भारती उर्फ मास पुत्र राजकुमार भारती निवासी डीह बाबा मंदिर नई बस्ती लहरतारा थाना मंडुआडीह वह विनोद कुमार उर्फ कल्लू पुत्र महेंद्र प्रसाद निवासी डीह बाबा मंदिर के पीछे नई बस्ती लहरतारा थाना मंडुवाडीह को लहरतारा चौराहे से गेट नंबर 04 से गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए रुपए में से शेष बचे कुल57380 रुपया नगद बरामद हुए अभियुक्त गढ़ संतोष कुमार भारती उर्फ़ मास व विनोद कुमार उर्फ़ कल्लु ने पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों मिलकर डिवाईन सैनिक स्कूल बी0एल0 डब्लू रोड के पास स्थित मनीष सेठ की ई रिक्शा की दुकान के दराज में रखें 65000 रुपए चोरी कर लिए थे।
बाद में हम लोगों को जब पता चला की पुलिस हम लोगों की तलाश कर रही है। तो इसी वजह से आज हम लोग अपने आप को छिपते छुपाते गुमटी के आड़ में दुकान से चुराए हुए 65000 में से हम दोनों ने7620/रुपए को आपस में बराबर बराबर बाटकर भगाने के फिराक में थे।
गिरफ्तारी के संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थाना प्रभारी भरत उपाध्याय,
उ0नि0 निरीक्षक सत्यम तिवारी
उ0नि0 सुरेंद्र कुमार यादव
हेड कांस्टेबल दयाशंकर शर्मा
हेड कांस्टेबल विनोद सरोज
कांस्टेबल आलोक सरोज थे।