वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत मंडुवाडीह पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर बनारस स्टेशन के पास से गैंगस्टर में वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया की बनारस रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 8 के बाहर बने तालाब से वीडियो कॉलोनी एकता नगर शिवपुर निवासी अकबर अली और मंढा़व रोहनिया के संतोष कनौजिया को गिरफ्तार किया गया। दोनों वांछितों का चालान कर दिया गया।