वाराणसी। श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन व सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया। प्रभारी निरीक्षक मंडुवाडीह महोदय के कुशल निर्देशन में उप निरीक्षक पवन कुमार मैं हमराह हे0का0 दयाशंकर शर्मा के रवाना सुधा
रो0आमतारीखी द्बिरोजा से बाद देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन पेंडिंग विवेचना व तलाश वारंटी अभियुक्त से मय गिरफ्तार सुदा01 नफर वारंटी अरविंद पुत्र रम्मनगौड़ निवासी शिवदासपुर थाना मंडुवाडीह वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष हुलिया रंग सांवला, आंख, नाक, कान , औसत इकहरी मजबूत जिस्म संबंधित मु0न0101/15 स्टेट बनाम अरविंद वगै0 धारा 380/411भादवि थाना मंडुवाडीह वाराणसी को दिनांक 18/11/24 को उसके घर शिवदासपुर से थाना
मंडुवाडीह वाराणसी पर दबिश देकर समय करीब 9:30 बजे पुलिस हिरासत में लेकर थाना हाजा लाकर नियमानुसार गिरफ्तारी किया गया।
दौराने गिरफ्तारी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशो का अक्षरश पालन किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक पवन कुमार, चौकी प्रभारी लहरतारा थाना मंडुवाडीह वाराणसी
2-हे0का0 दयाशंकर शर्मा