Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। मंडुवाडीह पुलिस ने रविवार को, मुखबिर की सूचना पर ककरमत्ता पुल के पास से सब्जी के आड़ में की जा रही थी शराब की तस्करी।

मंडुवाडीह पुलिस की टीम ने मैजिक सहित तस्कर को गिरफ्तार कर मौके पर 40पेटी शराब बरामद किया। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए।


थाना प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय ने बताया की बरामद शराब की कीमत ढाई लाख की है। थाना प्रभारी निरीक्षक गस्त के दौरान लहरतारा चौकी प्रभारी पवन कुमार यादव को सूचना मिली कि लहरतारा क्षेत्र से बिहार के लिए एक पूर्व प्रधान का बेटा और खुद को बीजेपी नेता बताने वाला रसूखदार बिहार राज्य में प्रतिबंधित शराब भेजने का तस्करी करता है।

 

उसके ऊपर बीजेपी के एक विधायक का हाथ भी है। बताया जा रहा है। थाना प्रभारी ने लहरतारा चौकी इंचार्ज को निगरानी करते हुए अवैध रूप से संचालित शराब के तस्करों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

 

मंडुवाडीह पुलिस की टीम ने ककरमत्ता ब्रिज के नीचे मौके पर पहुंचकर मैजिक पर लदी हुई भारी मात्रा में शराब को बरामद कर लिया। शराब की कीमत करीब ढाई लाख से अधिक आंकी जा रही है।

 

इस दौरान थाना प्रभारी बता रहे थे कुछ आरोपी भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मैजिक छोटा हाथी के केबिन में पास पहुंचकर जांच की तो केबिन में पेटियों में भरी काफी मात्रा में शराब लदी थी। इधर कार्यवाही को लेकर थाना प्रभारी का कहना है कि कथित बीजेपी नेता एवं शराब माफिया के खिलाफ की गई कार्यवाही सराहनिय है।

 

यदि विधायक की संनिप्तता मिलेगी तो उन्हें भी जेल भेजा जाएगा। कानून से बढ़कर कोई नहीं है। आगामी दिनों में भी पुलिस अवैध शराब जब्ती की प्रयास करती रहेगी।

 

पकड़े गए मैजिक चला के काशीराम कॉलोनी कछवां निवासी उम्र 23 वर्ष अंकित सेठ ने मैजिक में नीचे शराब की पेटीयां एवं ऊपर से लौकी की सब्जी लांद रखी थी।

 

चालक ने बताया कि शराब माफिया कथित भाजपा नेता है। और लहरतारा क्षेत्र के पूर्व प्रधान के पुत्र हैं। जो उसे शराब पहुंचने पर एक चक्कर का₹2000 देते हैं। मंडुवाडीह थानेदार भरत उपाध्याय ने बताया कि सरगना आशीष सरोज उर्फ गोलू प्रधान पुत्र विजय सरोज एवं छोटू संग दो अन्य लोगों का नाम जदं।
 किया गया है

 

इस खबर को शेयर करें: