Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सुलतानपुरः निषादों के गढ़ व शहर से सटे भोएं निषाद बस्ती में  बीजेपी प्रत्याशी व सांसद मेनका संजय गांधी  की सभा में भारी भीड़ उमड़ी। यहां मछुआ समुदाय की महिलाओं और पुरुषों की भीड़ व उनका अपनापन देख मेनका गदगद हो उठी। कहा हमारे और आपके बीच अटूट रिश्ता है, जिसे कोई भी ताकत नहीं तोड़ सकती। मैंने और वरुण ने अपने कार्यकाल के दौरान आपकी समस्याओं को कम करने का प्रयास किया,जो आगे भी जारी रहेगा।

उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा आवास लाकर सबको छत देने का काम किया है। बाकी बचे लोगों को भी आवास की सुविधा दिलाने का काम करूंगी। इसके अलावा भाजपा सरकार में घर - घर शौचालय, पेंशन, सड़क, 24 से 18 घंटे बिजली, हर घर नल से जल,बेहतर शिक्षा के लिए स्कूलों का उच्चीकरण,स्थानीय समस्याओं को निपटाने के लिए संसाधनों से लैस पंचायत भवन बनवाए गए है।

हमारा भी प्रयास है कि इन सभी योजनाओं से सभी को लाभान्वित कराया जाय। जो परिवार इन योजनाओं से वंचित हैं,उन्हें भी इनसे जोड़ना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा सुल्तानपुर के लोगों को देश ही नहीं पूरे विश्व में कोई समस्या महसूस हो तो वह बेझिझक होकर बताएं उनका काम यहीं से कराने का काम करूंगी। सांसद मेनका ने कार्यक्रम के संयोजक ग्राम प्रधान योगेश निषाद की सराहना करते हुए सभा में उपस्थित सभी का आभार जताया।

वहीं भोएं की जनता की तरफ से प्रधान योगेश ने गांव को शहर से जोड़ने के लिए गोमती नदी पर पुल बनाये जाने की मांग की। जिस पर सांसद ने सार्थक प्रयास करने का आस्वासन दिया। इस मौके पर सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह,पूर्व विधायक पुत्र रूपेश सिंह,प्रमुख दुबेपुर अखिलेश प्रताप सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा निषाद, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, कृष्ण कुमार तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष सोहन लाल निषाद, सुरेंद्र निषाद, हरिप्रसाद निषाद समेत बड़ी संख्या में निषाद समुदाय की महिला,पुरुष मौजूद रहे।

 

इस खबर को शेयर करें: