Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः दुर्गाकुंड संकटमोचन आनंद पार्क अस्सी घाट उमेश सोनकर ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है काशी के मशहूर लंगड़ा ,दशहरी आम किसी से दूर ना हो जाए उमेश सोनकर ने गरीबों में बांट कर समाज को यह बताया कि दूसरों की खुशी में हमारी खुशी है हर व्यक्ति को जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए, 

मेरा उद्देश्य है जो लोग अनाथ सड़क पटरी पर अपना जीवन यापन करते हैं कुछ खरीद कर खाने पीने में असमर्थ रहते हैं जो हाथ पैर से लाचार रहते हैं ऐसे लोगों को  पूरा सहयोग करना चाहिए.
(सहयोगी) उमेश सोनकर, देवेंद्र त्रिवेदी, सिंगर सूरज सोनकर,शिव सोनकर, छात्रसंघ महामंत्री अभिषेक सोनकर जी विद्यापीठ विश्वविद्यालय.

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: