चन्दौलीः मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के पहल पर अपना पैर गवा चुके मनीष का पैर हुआ ठीक दे रहे आशीर्वाद आप को बताते चलें पैसे के अभाव में बरौझी निवासी मनीष कुमार अपना पैर गवाने के बाद में इलाज न करा पाने की अस्मर्थता के कारण काफी परेशानियों का सामना कर रहे थे.
इसी दौरान मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के पहल पर बीएचयू के प्रख्यात सर्जन प्रो.डा.अजीत सिंह द्वारा आपरेशन के बाद अपने पैरों पर खड़ा होने के बाद का आशीर्वचन देते घूम रहे हैं देखे विडियो।
रिपोर्ट- मो. तसलीम