Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटे मिर्जापुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। एनडीए की तरफ अनुप्रिया पटेल के नाम का ऐलान नहीं किया है

लेकिन इससे पहले यहां सियासी चक्रव्यूह बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी लोकसभा से ब्राह्मण प्रत्याशी खड़ा का दांव चल रही है।


बीएसपी से पार्टी के पुराने कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मनीष तिवारी को लड़ाया जा सकता है। जिसका आज होने वाले सम्मेलन में ऐलान संभव है। ऐसा होता है

तो मिर्जापुर लोकसभा सीट का सियासी समीकरण बदलेगा। कारण, यह है कि यहां से अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है। ऐसे में संसदीय सीट की लड़ाई दिलचस्प हो जाएगी।


मिर्जापुर में पार्टी सूत्रों की मानें तो मनीष तिवारी को बीएसपी सुप्रीमो मायावती का आशीर्वाद मिल चुका है। सिर्फ नाम का ऐलान होना बाकी है।

 भरुहना स्थित कान्हा लान में मनीष की तरफ से कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया गया है। इसी दौरान मायावती का संदेश लोगों को पढ़कर सुनाया जा सकता है।


इस सम्मेलन में बसपा के कोऑर्डिनेटर अमरेंद्र बहादुर भारती, लक्ष्मण राम, शशि भूषण एडवोकेट, गुड्डू राम और बैजनाथ गौतम आदि शामिल होंगे। जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

 

इस खबर को शेयर करें: