आगरा में नहीं रूक रहा है नकली चीजों का निर्माण कभी खाने का, तो कभी दवाओं का, कभी आयल का और भी बहुत चीजों का होता निर्माण अब जूते भी बनाये जा रहे हैं नकली
आगरा के मंटोला थाने के अन्तर्गत टिराइड शूज के नाम की फर्म में हो रहा था निर्माण
आगरा में बनाये जा रहे है नकली ब्राइडेड जूते
देश के जाने माने ब्रांड एरो क्लब कम्पनी के वुड लैड व्रांड के बनाये जा रहे हैं जूते
कम्पनी के सी ई ओ और दिल्ली हाईकोर्ट के कमिश्नर ने पुलिस के सहयोग से मारा फैक्ट्री पर छापा
फैक्ट्री में मिले ब्रांड के 200 जोड़ी सैंडल नकली मिले
हाईकोर्ट के कमिश्नर ने लगाई फैक्ट्री में सील
मौके पर मिला फैक्ट्री मालिक रफीक और सफीक नाम के व्यक्ति कर रहे थे धोखाधड़ी
मंटोला क्षेत्र में बनाये जा रहे हैं जूते
इससे पहले भी आगरा में कम्पनी कर चुकी कार्यवाही
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...