बांदा जनपद के बिकास खंड नरैनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सियार पाखा में स्थिति कान्हा गौशाला में आधा सैकड़ा गौबंशो की भूख ठंड से मौत. गौशाला निरीक्षण करने पहुंची बिश्वहिंदू गौरक्षा समिति के तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया ने मौके से फोन पर बताया की यहां पर गौ बंशो को न उचित मात्रा में आहार दिया जा रहा है नहीं उनके लिए ठंड से बचने के कोई उपाय किए गए हैं इस बिषय पर जब नरैनी बिकास खंड अधिकारी प्रमोद कुमार से बात की गई तो उनका जवाब था कि उन्हें कोई जानकारी नहीं देता डाक्टर अभिषेक सिंह का कहना था की जिन गौ बंशो की मौत हुई है वह स्वाभाविक उर्म दराज जानवरों की हुई है वहीं पंचायत सचिव ने कहा की हमारा नहीं डाक्टर अभिषेक का फोन रिसीव किया इसके चलते उनके मत क्या है जानकारी नहीं हो सकी इसी तरह नरैनी से भाजपा विधायक ओम मणि बर्मा एवं परगनाधिकारी नरैनी के द्वारा भी फोन रिसीव नहीं किया गया।
उधर गौशाला की हालत देखकर गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष सोनू करवरिया ने कहा कि वह इस पूरे प्रकरण से जिला अधिकारी बांदा को अवगत कराएंगे सबसे बड़ी विडंबना यह है की जूनियर अधिकारियों द्वारा अपने बरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी नहीं दी जाती यह हम नहीं बिकास खंड अधिकारी नरैनी का कथन है देखना यह है की जिला अधिकारी बांदा इस मामले को संज्ञान में लेते हुए क्या कार्रवाई करते हैं।
सुनील यादव की रिपोर्ट