WhatsApp की ओर से यूज़र्स के लिए कई ख़ास फ़ीचर्स
WhatsApp- एक नया फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से यूज़र्स बिना इंटरनेट के भी इस पर काम कर सकेंगे। इसमें यूज़र्स फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और चैट आदि को शेयर कर सकेंगे। दरअसल, WhatsApp के अपकमिंग फ़ीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने डिटेल्स शेयर की है। रिपोर्ट में बताया है कि वॉट्सऐप में नया फीचर आ रहा है, जिसमें Bluetooth की मदद से करीबी डिवाइस के साथ डेटा शेयर किया जा सकेगा। साथ ही ये डेटा फाइल शेयरिंग end-to-end encrypted फॉर्मेट में काम करेगा।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714555110-2138139026.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714555118-556875973.jpg)