Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

व्यापारी नेटवर्क के 100+ व्यापारियों ने आपस में साझा किया व्यापार. 
व्यापारी नेटवर्क व्यापारियों की संस्थान है जिसमे १ ट्रेड का १ व्यापारी १ टीम में रहता है जिससे की वह कम्पटीशन फ्री एनवायरनमेंट में काम कर सके साथ ही अपने व्यापार को बढ़ा सके।


आज मीटिंग में १००+ व्यापारी मौजूद थे जिससे की वे १ दूसरे के व्यापार के बारे मैं जान सके। सह संस्थापक डॉ स्वाति मित्तल ने बताया की २४ व्यापारियों को तुरंत व्यापार मिला साथ ही १०० से जायदा व्यापारियों ने १ दूसरे को जाना भी। संस्थापक अपूर्व मित्तल ने बताया की व्यापारी नेटवर्क को १.५ साल हो गया व साथ में १५० से जायदा व्यापारी जुड़ गये हैं।


मनु विक्रम ने बताया कि यह कार्यक्रम से मेंबर्स अपना व्यापार बढ़ा सकेंगे और अपने साथी व्यापारी के बारे में भी और जानेंगे।
प्रमोटर श्री शाश्वत खेमका के साथ मेंबर्स ने अपना अनुभव साझा किया जिससे मेंबर्स बहुत उत्साहित हुए। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट आयुष मित्तल व श्रीया मित्तल ने किया।


इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुमित अरोड़ा, आकाश मित्तल, ऋषभ खेतान, आयुषि केशरी, आयुष अग्रवाल, तनवीर सिंह, रौनक़ जालान, अभिषेक शाह, डॉ ज्योति, शुभ जयसवाल, धनंजय मिश्रा, विवेक गुप्ता, देवांश आदि का सहयोग महत्वपूर्ण था।

 

रिपोर्ट  धनेश्वर सहनी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: