Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आलम नगर-शाहजहांपुर रेलखंड में इंटरलाकिंग के चलते 8 से 10 अप्रैल तक वाराणसी से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। जौनपुर-अयोध्या धाम और जंघई-रायबरेली रूटों के यात्रियों की दिक्कत बढ़ेगी।

उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 8, 9 और 10 अप्रैल को डाउन गंगा-सतलुज एक्सप्रेस और अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल परिवर्तित मार्ग आलमनगर, ट्रांसपोर्ट नगर, उतरेटिया, सुलतानपुर, जफराबाद के रास्ते वाराणसी आएगी।

 

 

इस खबर को शेयर करें: