Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

चंदौली चहनिया। 23 जून 2024, सोमवार। मारूफपुर पुलिस चौकी अंर्तगत सेवारत पीआरवी 4122 के पुलिसकर्मी रात-दिन एक कर ड्यूटी के प्रति ईमानदारी का परिचय देते हुए नहीं थकते हैं। चाहे प्रचंड गर्मी हो,

 

घनघोर बरसात हो या कड़ाके की सर्दी ये ड्यूटी के प्रति अपनी फर्ज अदायगी करते हुए जनता की सेवा और सुरक्षा में सड़क पर डटे रहते हैं। बावजूद इसके कुछ लोग  अनर्गल आरोप प्रत्यारोप कर इनकी निःस्वार्थ सेवा पर निजी हितों की पूर्ति न होने के कारण समय-समय पर प्रश्नचिन्ह लगाते रहते हैं।

 


 पीआरवी के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि होली, दिवाली जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों पर भी हम अपने परिवार से दूर रहकर जनता की सेवा में मुस्तैद रहते हैं, जिससे जनता सुकून की नींद ले सके। कांस्टेबल रामनिवास यादव, कांस्टेबल राकेश चौहान, कांस्टेबल अभय यादव, होमगार्ड्स सुक्खू आदि की गिनती ऐसे ही ड्यूटी के प्रति वफादार पुलिसकर्मियों में होती है।

 


  एक आम नागरिक राजेश कुमार ने बताया कि डॉयल 112 के आने से अपराधों में कमी आई है। अब लोग अपराध करने से कतराते हैं। उन्होंने आगे बताया कि पहले अपराध होने के कई दिनों बाद ख़बर मिलने पर पुलिस आती थी। लेकिन अब 15 मिनट में पीआरवी के पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंच जाते हैं।

 

 

जिससे अपराधी भी अब अपराध करने से कतराने लगे हैं। एक अन्य नागरिक रविन्दर ने कहा कि डॉयल 112 के पुलिसकर्मी घटना स्थल पर जाकर बहुत से मामलों में मौके पर ही सुलह समझौता कराकर मामले को रफादफा करवा लोगों का निर्रथक श्रम और धन बचा देते हैं।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: