वाराणसी:(अरुण मित्र) मिर्जामुराद सोमवार देर रात पति- पत्नी के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में विवाहिता ने पंखे में दुपट्टा से फांसी लगा कर जान दे दी।
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में अभिषेक सिंह उर्फ गोलू की (२२) वर्षीय पत्नी सेजल सिंह सोमवार रात किसी बात को लेकर गुस्से में कमरे में सोने चली गई फिर उसी के बाद अभिषेक घर से बाहर आकर सो गया
सुबह जब अभिषेक कमरे का दरवाजा खुलवाने लगा तो दरवाजा नहीं खुला जिसकी सूचना अभिषेक ने परिजनों को दिया तभी सब ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई पर दरवाजा नहीं खुला और न ही कोई आवाज आई तो दरवाजा तोड़ कर जब अंदर देखा तो देखा की पत्नी सेजल पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर झूलती हुई नजर आई
विवाहिता के मायके अलीनगर जनपद चंदौली थाना क्षेत्र के कुंडरिया निवासी विवाहिता के पिता मनोहर सिंह को सूचना दिया गया सूचना के बाद मायके वाले विवाहिता के ससुराल पहुंच गए विवाहिता के पति द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिया गया
सूचना पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव व थाना प्रभारी मिर्जामुराद अजय राज वर्मा पहुंचकर शव को पंखे से नीचे उतारा गया पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के बाद विवाहिता के मौत की जांच पड़ताल में जुट गई