वाराणसीः थाना मंडुवाडीह क्षेत्र के चांदपुर पंचायत भवन के पास शुक्रवार को एक विवाहिता ने अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त करली।
चांदपुर क्षेत्र में श्याम देव पटेल के मकान में किराए पर,पति बृजेश पांडेय और पत्नी मृतका सोनी पांडेय साथ रहते थे। शुक्रवार को सोनी पांडेय उम्र 30 वर्ष ने दरवाजा बंद कर अंदर साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के सहारे झूल गई।
घटना के वक्त बृजेश पांडेय घर से बाहर गया था। वह पेशे से मजदूर है। मृतका की एक लड़की सिद्धि जिसकी उम्र 5 वर्ष और डेढ़ वर्ष का एक पुत्र जिसका नाम रुद्र है।
थाना मंडुआडीह अंतर्गत मढौली चौकी प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया की मृतका सोनी पांडेय थाना पन्नूगंज रावर्टसगंज की रहने वाली है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नही चल सका है ना ही कोई सुसाईड नोट मिला है ।
सोनी की मौत की खबर से हर कोई अचंभित हो गया। मृतका के बच्चों का रो-रो के बुरा हाल हो गया है।
सूचना पर चौकी प्रभारी गौरव मिश्रा पहुंचे तथा फॉरेसिक टीम को सूचना दिया जाच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।