लखनऊः भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने पॉपुलर मॉडल, स्विफ्ट और ग्रैंड विटारा के सिलेक्टेड वैरिएंट के दाम बढ़ा दिए है। स्विफ्ट की कीमतों में 25,000 तक की बढ़ोतरी की गई है, जबकि ग्रैंड विटारा सिग्मा वैरिएंट 19,000 रुपए महंगी मिलेगी।
अभी यह साफ नहीं है कि कंपनी ने इन दोनों मॉडलों की कीमतों में इजाफे को ही क्यों चुना। इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2024 में 0.45% अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में इजाफा किया था। कंपनी ने इसका कारण महंगाई के दबाव और बढ़ी हुई इनपुट कॉस्ट को बताया था।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट का मानना है कि कीमतों में बढ़ोतरी के कई कारण हो सकते हैं। इसमें कच्चे माल की बढ़ती लागत, ग्लोबल सप्लाई चेन में व्यवधान और ओवरऑल इकोनॉमिक स्लोडाउन शामिल है। इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पिछले कुछ समय से इन मुद्दों से जूझ रही है।