रामनगर(वाराणसी) रविवार की शाम कोलकाता बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु सामाजिक संस्थाएं भी आई सड़को पर*
स्पंदन सामाजिक संस्था ने
उठाई आवाज़ कोलकाता में ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ हुए वीभत्स घटना के मद्देनज़र महिला सुरक्षा पर सशक्त आवाज़ उठाई और पीड़िता को इंसाफ दिलाने एवं दोषियों को सज़ा दिलाने हेतु आज रामनगर के शास्त्री चौक से मृतक ट्रेनी महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि अर्पित कर रामनगर स्पंदन की अध्यक्षा विभु पाण्डेय ने संस्था के कार्यकर्त्ता एवं अन्य संस्थाओं के कारकर्ताओं सहित नगर के सम्मानित वर्ग के लोगों सहित महिलाएं एवं पुलिस उपस्थित रही
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने मसाल जुलूस भी निकाल संस्था की अध्यक्षा विभु पाण्डेय ने युवतियों को आत्मसुरक्षा हेतु प्रेरित किया तथा सरकार से दोषियों को फांसी देने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसे घृणित कार्यों की पुनरावृति न हो कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंजाबी महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष काशी रत्न सरदार कुलदीप सिंह
अलावा पूनम पांडे ,सुनीता विश्वकर्मा, डॉ शौकत अली, शुभम,अजय प्रधान ,प्रियंका ,अंजलि, नेहा ,छोटी ,शालिनी ,पूजा ,ममता, सरिता, अमन, विराट, श्याम, सेठ, बलराम पांडे, शीला सिंह, नगीना, आकाश एवं तुषार आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
रिपोर्ट -संतोष अग्रहरि