उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में चोपन ब्लाक अंतर्गत के थाना जुगैल क्षेत्र में, ग्राम भरहरी का निवासी राजगीर मिस्त्री चंदूलाल विश्वकर्मा / पुत्र स्वर्गीय खाखू विश्वकर्मा, के द्वारा हर रोज कुआं खोदना और पानी पीने जैसी कहावत सटीक सूट करता है
घर से लगभग 10 किलोमीटर दूर जाकर मजदूरी करने वाला चंदूलाल का दीवार से पैर फिसलने के कारण लगभग 20 फीट ऊंचाई से सीधे जमीन पर गिरने से बाए कंधे की हड्डी टूट गई जिसके कारण काम छोड़कर घर बैठने को मजबूर हो गया, जिसके चलते परिवार का दो जून की रोटी खाने को दुश्वार हो गया है,
वही घर में खाने को एक दाना भी नहीं बचा है l लिहाजा इस गरीबी को झेल रहे मजदूर परिवार के ऊपर क्या बीत रही हैं वही जान सकते है लेकिन l
वहीं दूसरी तरफ यह देखा जाता है कि हर जिले के साथ क्षेत्र में तमाम ऐसी संगठन व समाज सेवक मौजूद है जो ऐसे गरीब पीड़ित को कुछ ना कुछ आर्थिक मदद करने के लिए हमेशा तत्पर देखे जाते हैं
, इसी क्रमशः में इस पीड़ित परिजन के द्वारा मदद की आस नम आंखों से टकटकी लगाकर देख रहे हैं और भूखे प्यासे दिन-रात बिताने को मजबूर हैं, इस उम्मीद से की कही किसी समाज सेवक व राजनेता की निगाह हम पीड़ित परिवार पर पड़ जाए तो कुछ ना कुछ आर्थिक मदद हो जाएगा l
जिसके चलते मजदूरी करने वाले चंदूलाल की दवा भी हो सके साथ में परिवार को दो समय की रोटी भी नसीब हो सके l अब देखना यह है कि इस खबर को चलने के बाद जिले में दर्जनों संगठन व समाज सेवक व राजनेता के साथ विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा इस पीड़ित को कहा से कितना आर्थिक मदद मिलेगा l
कई जिले में तो ऐसा भी देखा जाता है कि दर्जनों सामाजिक संगठन का संचालक होता है लेकिन केवल कागजों व सोशल मीडिया के प्लेटफार्म तक सीमित देखा जाता है l
समाज में जमीनी हकीकत कुछ नहीं रहता l
अगर आपके मन में थोड़ी भी दया व समाज सेवा की इच्छा जागृत होगी तो इस भूखे पेट सोने वाले परिवार को कुछ ना कुछ आपनी तरफ से आर्थिक मदद देने की कृपा करें l
चाहे आप किसी संगठन से जुड़े हो, राजनेता हो या व्यक्तिगत समाज सेवक हो,अपने तरफ से मदद जरूर कर सकते हैं l
( अन्य दान सबसे बड़ा दान है )
पीड़ित चंदूलाल विश्वकर्मा
मो, 9391305348
अगर आपको आर्थिक मदद करनी है तो
गूगल पे या फोन पे के माध्यम से आप इस नंबर पर भेज सकते हैं
7985994741
पुत्र/लाल कुमार विश्वकर्मा