![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728975565-whatsapp_image_2024-10-14_at_7.38.25_pm.jpg)
कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर में एक मकान में काम कर रहे राजगीर मिस्त्री की छत पर से नीचे गिरकर मौत हो गई। अजय श्रीवास्तव के मकान में वह ग्रिल का काम कर रहा था काम करते - करते वह असंतुलित होकर सीधे गली में सिर की तरफ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई
राजगीर मिस्त्री विनय कुमार (37) के साथ ही दो मजदू व मिस्त्री और काम कर रहे थे। विनय के गिरने के बाद वह दौड़ कर नीचे आए, लेकिन सिर के तरफ से गिरने के कारण बुरी सर फट गया गया था। राजगीर मिस्त्री के सिर से काफी खून बह निकाल गया था
, जिस कारण मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। विनय मड़वा का रहने वाला थाविनय की मौत की खबर परिजनों को मिली खबर सुनते ही उसकी पत्नी बसंती भी दौड़ कर मौके पहुंची और जोर जोर से दहाड़े मारकर रोने लगी। घटना की जानकारी मिलने पर कैंट पुलिस के अलावा मौके पर एसीपी भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।