आगराः हर वर्ष की भांति इस वर्ष की भारत विकास परिषद एवं सुरभि संस्था ने जयपुर हाउस स्थित श्री राम पार्क में सर्व जातीय सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. यह आयोजन 22 जनवरी से 26 जनवरी तक लगातार चलेगा. जिसकी जानकारी भारत विकास परिषद एवं सुरभि संस्था की संस्थापिका एवं सचिव नीलिमा शर्मा ने बताया कि इस वर्ष हम सामूहिक विवाह के दौरान 7 कन्याओं का विवाह संपन्न कराएंगे उसके अलावा नरसी कथा का भी आयोजन किया जाएगा. जो कथा का आयोजन कथावाचक कीर्ति किशोरी जी के मुखारविंद से आयोजित होगा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जी की धर्मपत्नी प्रीति उपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित रहे तो वही कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया
मुख्य अतिथि ने बताया कि भारत विकास परिषद एक राष्ट्रीय संगठन है इस संगठन में 120 शाखाएं हैं जिसमें महिला संगठन की भी शाखा है जिस शाखा के बैनर तले नरसी के पाठ का व्याख्यान कथा के रूप में किया जा रहा है साथ ही साथ 7 कन्याओं का विवाह किया जाएगा.
सुरभि शाखा की अध्यक्ष निधि बंसल ने कथा के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहां की सुरभि शाखा द्वारा यात्रा भी निकाली जाएगी जो यात्रा पूरे जयपुर हाउस में भ्रमण कर क्षेत्र वासियों को कथा पंडाल में आने के लिए निमंत्रण भी करेगी.
संस्था की संस्थापकों द्वारा बताया गया कि आगरा शहर में अनेकों कथाएं हुई है लेकिन नरसी के भाग की कथा शायद ही आगरा शहर में हुई होगी और यह कथा जयपुर हाउस श्री ग्राम पार्क में आयोजित की जाएगी इस कथा में नरसी और श्री कृष्ण भगवान के बारे में कथावाचक कीर्ति किशोरी जी के मुखारविंद से पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं को विस्तार पूर्वक बताया जाएगा.
रिपोर्ट- आरती यादव