Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शहाबगंज,चन्दौली। स्थानीय विकासखण्ड के सेमरा बगीचे हर शनिवार की भाती इस शनिवार भी मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 351 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद प्रार्थना सभा के बाद शुरु हुई।इस महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यक्रम के दौरान, निःशुल्क नेत्र शिविर का उल्लेख किया गया।आर.के नेत्रालय द्वारा नेत्र शिविर में अपना संदेश रखते हुए,

 

मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि ये शिविर सिर्फ एक नेत्र शिविर नहीं है, बल्कि एक नजरिए के लिए आन्दोलन है।

 

आगे उन्होंने कहा कि मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय द्वारा निराश्रितों के लिए निःशुल्क नेत्र शिविर में मोतियाबिंद का कोई चीरा टांका लगाकर ऑपरेशन नहीं होता है।ये आपरेशन अद्यतन फेको विधि द्वारा होता है और फोल्डेबल लेंस प्रत्यारोपित होता है

 

,इसलिए गर्मी के दिनों में आंख के ऑपरेशन से कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि अच्छा होता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से शपथ ली कि वे इस महत्वपूर्ण संदेश को लोगों तक पहुंचाएंगे।

 

 

वही कार्यक्रम में अपना विचार व्यक्त करते हुए पंडित रामबोला तिवारी ने कहा कि ये सिर्फ नेत्र सिर्फ नेत्र शिविर नहीं बल्कि नजरिया बदलने का आन्दोलन है।संचालन जाने माने कवि राजेश विश्वकर्मा 'राजू'ने और आभार रीता पाण्डेय ने किया।शिविर में अनेक प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति थी

 

, जिनमें एड. पंकज सिंह, कन्हैया लाल गुप्ता, कपिल देव सिंह, राजेश सिंह, चन्द्रमा चौहान, आदित्य, अमरदेव पाल, रिंकू यादव, लकी, सुमंत कुमार मौर्य, डा. मनोज पाण्डेय, डा. अजय, विरेन्द्र भूषण तिवारी, नरेन्द्र भूषण तिवारी, रमाकांत विश्वकर्मा, चन्द्रशेखर शाहनी, अजय सिंह, राधेश्याम यादव, बिनोद मास्टर, चन्दन यादव, प्रकाश यादव, आयुष, मिट्ठू, संतोष साउण्ड, पवन, विशेश्वर राम, बिनोद यादव, इत्यादि शामिल थे।

 

इस खबर को शेयर करें: