![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728195136-whatsapp_image_2024-10-05_at_10.46.36_pm.jpg)
वाराणसी जानकारी के मुताबिक,मऊ निवासी प्रमोद कुमार पांडेय का कैंट स्टेशन से पांडेयपुर जाते समय उनका बैग टेम्पो में छूट गया था।
बैग में कीमती सामान था।प्रमोद कुमार पाण्डेय ने इसकी सूचना थाना लालपुर पांडेयपुर को दी।
इसके बाद थाना लालपुर पांडेयपुर के एसआई विद्यासागर व क्राइम टीम मनीष तिवारी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बैग प्राप्त कर
प्रमोद कुमार पाण्डेय को सुपुर्द किया।प्रमोद कुमार पाण्डेय ने पुलिस की कार्यशैली की खूब प्रशंसा की।